मार्च तिमाही में US अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़कर 1.6 प्रतिशत रही

By Prabhasakshi News Desk | Apr 25, 2024

वाशिंगटन । अमेरिका की अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च तिमाही में सुस्त पड़ते हुए सालाना आधार पर सिर्फ 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी। इसे ऊंची ब्याज दरों के व्यापक असर के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने बृहस्पतिवार को मार्च तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, वर्ष 2024 की पहली तिमाही में अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत रही। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तुलना में यह बड़ी गिरावट को दर्शाता है। 


दिसंबर तिमाही में अमेरिकी की वृद्धि दर 3.4 प्रतिशत रही थी। मार्च तिमाही की वृद्धि दर में आई गिरावट के लिए कंपनियों के अपने स्टॉक घटाने और उपभोक्ताओं के खर्च में कटौती को जिम्मेदार माना जा रहा है। अमेरिका में मुद्रास्फीति को नीचे लाने की फेडरल रिजर्व की कोशिशें रंग लाई हैं और अब यह 3.5 प्रतिशत पर आ चुकी है। खुदरा मुद्रास्फीति वर्ष 2022 में 9.1 प्रतिशत के उच्च स्तर तक पहुंच गई थी। हालांकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को मुद्रास्फीति नियंत्रण के लिए नीतिगत ब्याज दरों में 11 बार बढ़ोतरी करनी पड़ी है। इससे आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पर असर पड़ रहा है।

प्रमुख खबरें

Dream Astrology: सपने में खुद को झाड़ू लगाते देखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

PM Modi Mauritius Visit: PM Modi पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले

Pakistan की उड़ गई धज्जियां, अमेरिका ने राजदूत को नहीं दी एंट्री, एयरपोर्ट से हुए डिपोर्ट

Mohit Chauhan Birthday: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, दुनिया पर चलाया अपनी आवाज का जादू