सीरियाई जेल से रिहा हुए अमेरिकी नागरिक को बाहर निकाला गया: अमेरिकी अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2024

अमेरिकी सेना ने सीरिया की जेल से रिहा किए गए एक अमेरिकी नागरिक को बाहर निकाल लिया। अमेरिका के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सात महीने पहले लापता हुए अमेरिकी नागरिक ट्रैविस टिमरमैन को पूर्व राष्ट्रपति बशर असद की कुख्यात जेल में रखा गया था और वह उन हजारों लोगों में से एक था, जिन्हें विद्रोहियों द्वारा इस सप्ताह रिहा किया गया था।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैविस टिमरमैन को अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिये सीरिया से बाहर निकाला गया। टिमरमैन (29) ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वह ईसाई तीर्थयात्रा पर सीरिया गया था और हिरासत में रखे जाने के दौरान उसके साथ बुरा व्यवहार नहीं किया गया।

अमेरिकी नागरिक ने बताया कि विद्रोहियों ने जेल में आकर हथौड़े से (उसकी कोठरी का) दरवाजा तोड़कर उसे मुक्त कराया। टिमरमैन ने बताया कि उसे सोमवार की सुबह एक सीरियाई युवक और 70 महिला कैदियों के साथ रिहा किया गया, जिनमें से कुछ के साथ उनके बच्चे भी थे।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस

Allu Arjun Release From Jail | जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा आई एम सॉरी, मैं रेवती के परिवार का समर्थन करूंगा

किसानों का दिल्ली चलो मार्च, अलर्ट पर हरियाणा सरकार, अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट निलंबित

घर पर सब ठीक था फिर मिनटों में मर गये परिवार के सात लोग, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सात रहस्यमय मौतों के पीछे क्या वजह?