By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया पर परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए ‘‘अधिकतम दबाव’’ बनाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वैश्विक अभियान के बीच अमेरिका और चीन उत्तर कोरिया पर ‘‘फ्रीज फॉर फ्रीज’’ समझौते को ना स्वीकार करने पर सहमत हो गए हैं। ‘‘फ्रीज फॉर फ्रीज’’ समझौते के तहत उत्तर कोरिया के अपना परमाणु और मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम बंद करने और इसके बदले में अमेरिका एवं दक्षिण कोरियाई सेना द्वारा सैन्य अभ्यास रद्द करने की बात की गई है।
ट्रंप ने हाल में चीन की यात्रा के दौरान कहा था कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने और कोरियाई प्रायद्वीप के निरस्त्रीकरण के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तर कोरिया सरकार पर अपने आर्थिक प्रभाव का इस्तेमाल करने का भरोसा दिलाया था।
ट्रंप ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति शी यह जानते हैं कि परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया, चीन के लिए बड़ा खतरा है और हम इस बात पर सहमत हुए कि हम उनकी तरह तथाकथित ‘‘फ्रीज फॉर फ्रीज’’ समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे जो पूर्व में लगातार विफल रहे हैं। हमारा मानना है कि समय बीत रहा है और सभी विकल्प खुले हैं।’’
एशिया की 12 दिवसीय यात्रा के बाद टेलीविजन पर राष्ट्र को दिए संबोधन में ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया उनकी प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर था। ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और फिलीपीन की भी यात्रा की थी।