By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019
वाशिंगटन। अमेरिका ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब द्वारा पांच लोगों को मौत की सजा सुनाए जाने का सोमवार को स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने फैसले के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज का यह फैसला भयानक अपराध को अंजाम देने वालों को जिम्मदार ठहराने की दिशा में अहम कदम है।’’ इस फैसले को तुर्की, अधिकार समूहों और वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने मजाक बताया है।
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड
सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया लेकिन इस संबंध में सऊदी अरब के शक्तिशाली शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के दो शीर्ष सहयोगियों को दोषमुक्त करार दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, ‘‘सऊदी अरब को निष्पक्ष एवं पारदर्शी न्यायिक प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।” उन्होंने कहा, “ हम उन पर और अधिक पारदर्शिता लाने और हर किसी को जवाबदेह बनाने का दबाव डाल रहे हैं।”
रियाद ने इस हत्या को “अनैतिक” कार्य करार दिया था लेकिन सीआईए और संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष दूत दोनों ने शहजादे सलमान से इसका सीधा संबंध बताया था। सऊदी अरब इस आरोप को सिरे से नकारता रहा है। अमेरिकी सरकार शहजादे पर ऐसा कोई आरोप लगाने से बचती रही है और सऊदी अरब के साथ अच्छे रिश्ते बरकरार रखने को प्राथमिकता देती है क्योंकि वह हथियारों का एक बड़ा खरीदार होने के साथ ही ईरान के खिलाफ अमेरिका का साथ देता है।