गाजा की ओर से इजराइल पर हुए रॉकेट हमलों को लेकर यूएन में होगी बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2018

 संयुक्त राष्ट्र । गाजा द्वारा इजराइल पर फलीस्तीनी रॉकेट और मोर्टार हमलों पर चर्चा और उसकी निंदा करने के लिए अमेरिका के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बुधवार को बैठक करेगा। राजनायिकों ने यह जानकारी दी।इजराइल को निशाना बनाकर गाजा से अंधाधुंध दागे गए फलीस्तीनी रॉकेट की कड़ी आलोचना करने के लिए अमेरिका ने आज एक बयान का मसौदा जारी किया। 

आपको बता दें कि गाजा पट्टी में मौजूद फलस्तीनी आतंकवादियों ने मंगलवार को  दक्षिणी इजराइल में मोर्टार से दर्जनों गोले दागे।  इजराइली सेना ने इस हमले को इस साल का सबसे बड़ा हमला बताया है। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि जब यह हमला हुआ उससे पहले ही वहां के निवासी अपनी अपनी जगह छोड़कर भाग निकले थे। लेकिन इस हमले से सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आपको बता दें कि हाल ही में गाजा सीमा पर इजराइल में अपनी अधिकारों को लेकर भारी हिंसा प्रदर्शन हुआ, जिसमें 116 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी