अमेरिका, सहयोगी देशों का शिंजियांग में मानवाधिकार हनन पर चर्चा कराने का प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2022

जिनेवा। अमेरिका और उसके कई पश्चिमी सहयोगी देशों ने चीन के शिंजियांग क्षेत्र में उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों के कथित हनन को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में विशेष चर्चा कराने के लिए सोमवार को एक प्रस्ताव पेश किया। ब्रिटेन, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नार्वे और स्वीडन सहित अन्य देशों के एक समूह ने परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया है, जिसके जरिये 2023 की शुरूआत में होने वाले इसके अगले सत्र में शिंजियांग में चर्चा कराने का अनुरोध किया गया है।

इसे भी पढ़ें: PFI पर कसेगा गृह मंत्रालय का शिकंजा, UAPA के तहत प्रतिबंध लगाने की तैयारी

यह ताइवान के भविष्य जैसे मुद्दों को लेकर हालिया तनाव के मद्देनजर पश्चिमी देशों और बीजिंग के बीच नया भू-राजनीतिक घटनाक्रम है। प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने पर ऐसा पहली बार होगा कि चीन में मानवाधिकार से जुड़े मुद्दे को परिषद के एजेंडे में औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा। परिषद के 47 सदस्य हैं। इसका मुख्यालय जिनेवा में है। यहां राजनयिक सात अक्टूबर को परिषद के मौजूदा सत्र का समापन होने से पहले शिंजियांग पर प्रस्ताव पारित कराने की संभावना तलाश रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?