US: इंडियाना शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2023

रिचमॉन्ड। अमेरिका में ओहियो सीमा के पास इंडियाना शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लगने के बाद लोगों से वहां से निकलने का आग्रह किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग इंडियानापोलिस से 112.6 किलोमीटर पूर्व में वेन काउंटी के रिचमॉन्ड में लगी। इंडियाना स्टेट पुलिस के अनुसार, आग पूर्व हॉफको कारखाने में लगी, जो 2009 में बंद हो गया था। मेयर डेव स्नो ने इसे ‘‘गंभीर और भीषण आग’’ बताया।

इसे भी पढ़ें: US के Louisville में हुई गोलीबारी की घटना का किया गया था ‘लाइव स्ट्रीम’

स्नो ने फेसबुक पर लिखा,‘‘प्रमुख दल मौके पर मौजूद हैं। जहां तक संभव हो इलाके में जाने से बचें, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। कर्मियों को आग पर काबू पाने के अभियान को अंजाम देने दें।’’ पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से 0.80 किलोमीटर के दायर में रहने वाले लोगों को वहां से निकलने को कहा गया है। इस दायरे से बाहर रहने वाले लोगों से खिड़कियां बंद रखने और पालतू जानवरों को बाहर न निकलने देने की सलाह दी गई है।

प्रमुख खबरें

कोलाड के हरे-भरे जंगल और घाटियाँ पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने उच्च मुद्रास्फीति के बीच समय से पहले ब्याज दरों में कटौती को लेकर किया आगाह

जम्मू-कश्मीर फिर बनेगा पूर्ण राज्य! उमर अब्दुल्ला कैबिनेट के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी, अब केंद्र के पाले में गेंद

त्योहारों का मौसम है जी (व्यंग्य)