भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

By निधि अविनाश | Aug 29, 2022

भारत और पाकिस्तान का एशिया कप का मैच दुबई में खेला गया जहां टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच को देखने के लिए राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक से कई सुपरस्टार और एक्ट्रेस पहुंचे थे। मैच के दौरान कई चेहरे देखने को मिले जिसमें से साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा थे। इन सबके अलावा एक एक्ट्रेस ऐसी भी मैच के दौरान मौजूद थी जो इस समय काफी सुर्खियां बंटोर रही है। हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की। बता दें कि उर्वशी टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं।

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर कैमरों के सामने रोमांटिक हुए Tejasswi Prakash और Karan Kundrra, वायरल हुआ किसिंग वाला वीडियो

मीडिया में कई बार सामने आ चुका है कि दोनों एक-दुसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, उर्वशी और पंत ने इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है। इसके अलावा हाल ही में उर्वशी और पंत की सोशल मीडिया पर लड़ाई भी हो गई थी। एक जगह जहां पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उर्वशी का बिना नाम लिए उनका पीछा छोड़ने की अपील की थी तो वहीं उर्वशी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और पंत का नाम बिना लिए उनको जवाब दिया। पंत ने स्टोरी में लिखा था- मेरा पीछा छोड़ो बहन। इसी पर उर्वशी ने पोस्ट किया, छोटे भैया को केवल बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग (छोटा बच्चा) तेरे लिए। रक्षाबंधन मुबारक हो RP छोटू भैया। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए।
बन रहे मजेदार मीम्स
मैच के दौरान उर्वशी रौतेला को देख लोगों ने उनका नाम एक बार फिर से टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत से जोड़ दिया। बता दें कि वो इस मैच में खेल नहीं रहे थे। फैन्स ने उर्वशी और पंत के ऊपर कई मजेदार मीम्स बनाए और लिखा कि उनके आने के कारण पंत को टीम में जगह नहीं मिली। कुछ फैन्स ने लिखा कि ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं और उर्वशी रौतेला मैदान में हैं। यहां देखिए मजेदार मीम्स

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh के सीएम चंद्रबाबू नायडू के भाई राममूर्ति नायडू का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Borio Assembly Seat: बोरियो सीट पर हमेशा होता आया है कांटे का मुकाबला, इस बार बदले चुनावी समीकरण

Unilever ने यूरोप में छंटनी कम की, कुछ कर्मचारियों को आइसक्रीम बिजनेस में किया ट्रांसफर

भारत ने वो काम कर दिखाया जो कोई देश नहीं कर सका...आखिर Mumbai में ऐसा क्यों बोले Rajnath Singh