Rishabh Pant के पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची Urvashi Rautela? पलकें बिछाएं कर रहीं मिलने का इंतजार

By एकता | Oct 09, 2022

बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला एक बार फिर से अपने पंत फैक्टर को लेकर सुर्खियों में आ गयी हैं। अभिनेत्री ने रविवार यानी 9 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ पोस्ट शेयर की, जिसके बाद उनका नाम फिर से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ गया है। दरअसल, उर्वशी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस को दी है।

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के घर में कैद Abdu Roziq का पहला हिंदी गाना हुआ रिलीज, सिंगर की क्यूटनेस पर दिल हार जाएंगे आप


उर्वशी रौतेला ने अपनी प्लेन में बैठे तस्वीरें शेयर की और उनके साथ कैप्शन में लिखा, 'मैंने मेरे दिल को फॉलो किया और ये मुझे ऑस्ट्रेलिया ले गया'। बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम इन वक्त टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में लोग अभिनेत्री के पोस्ट को क्रिकेटर के साथ जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उर्वशी के पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो गया है और वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इस समय सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अभिनेत्री का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।


 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में हिस्सा ले रहे हैं ये कंटेस्टेंट, जिनका विवादों से रहा गहरा नाता, इनके बारे में कितना जानते हैं आप?


अभिनेत्री बस यहीं नहीं रुकी, उन्होंने अपनी दो और तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह पिंक कलर की साड़ी पहनकर बेड पर लेती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उर्वशी ने दर्द भरी शायरी लिखी, 'मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा, या बदल जाऊ तुम्हारी तरह।' अभिनेत्री की खूबसूरत तस्वीर से ज्यादा उनकी दर्द भरी शायरी ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा। उर्वशी के इस पोस्ट के इंटरनेट पर चर्चा में आने के बाद लोग शायरी भरे अंदाज में उनकी टांग खींचते नजर आ रहे हैं।


प्रमुख खबरें

Kasba Peth सीट से भाजपा ने Hemant Rasane को दिया टिकट, उपचुनाव में कांग्रेस ने ढ़हाया था बीजेपी का किला

Pune Cantonment विधानसभा सीट के लिए सजा चुनावी रण, भाजपा ने वर्तमान विधायक Sunil Kamble पर लगाया अपना दांव

Khadakwasla विधानसभा सीट पर दिलचस्प हुई चुनावी लड़ाई, विधायक Bhimrao Tapkir को भाजपा ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

Intra Squad Match: WACA मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहली-पंत हुए फेल, शॉट बॉल बनी मुसीबत