स्टार की तरह राजनीति में नहीं आई हूं : उर्मिला मातोंडकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2019

मुम्बई। 1990 के दशक की फिल्म स्टार उर्मिला मातोंडकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं लेकिन उनका कहना है कि वह स्टार के तौर पर राजनीति में नहीं आई हैं और लोगों के प्रतिनिधि के तौर पर पहचान बनाना पसंद करेंगी। उर्मिला ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं स्टार की छवि के साथ यह सब नहीं कर रही हूं। मैं जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रही हूं। मुझे पता है कि यह कठिन है।’’

इसे भी पढ़ें: मुंबई में उर्मिला मातोंडकर और प्रिया दत्त ने दाखिल किया नामांकन पत्र

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जनप्रतिनिधि के तौर पर उनमें अपने प्रति विश्वास जगाना चाहती हूं न कि किसी अन्य स्टार की भांति हाथ हिलाकर केवल वोट मांगना चाहती हूं। क्योंकि इन विचारों के साथ मैं राजनीति में नहीं आई हूं।’’ यह पूछने पर कि वह लोकप्रिय चेहरा हैं और वोट मांगने के लिए क्या बॉलीवुड की अन्य हस्तियां उनके साथ आएंगी तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ‘‘मैं दूसरों के बारे में बात नहीं कर सकती, यह उचित नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पटेल बोले, मोदी को गुजरात वापस भेजने का समय

वह मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं जहां से कभी गोविंदा भी सांसद रहे हैं। चुनाव प्रचार में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रही उर्मिला का कहना है कि इलाके के मुख्य मुद्दे हैं आवास, पानी की कमी और साफ-सफाई।

उर्मिला का मुकाबला भाजपा नेता गोपाल शेट्टी से है।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?