कश्मीरा शाह के कमेंट पर उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा, कैमरे के सामने एक्ट्रेस के लिए कहा- 'आप तो कहीं भी..'

By प्रिया मिश्रा | Apr 02, 2022

बिग बॉस ओटीटी से फेमस हुईं उर्फी जावेद को लाइमलाइट में बने रहना बखूबी आता है। कभी कुछ दिनों पहले, सुज़ैन खान की बहन फराह अली खान ने इंस्टाग्राम पर उर्फी के ड्रेसिंग सेंस के बारे में टिप्पणी की थी, और बाद में बाद में एक लंबी पोस्ट में उन्हें वापस दे दिया था। कश्मीरा शाह ने भी उर्फी के कपड़ों का जमकर मजाक उड़ाया था। उन्होंने यह तक कह दिया था कि वह कपड़े काटकर घूमने वालों के बारे में बात तक नहीं करती हैं। अब इस पर उर्फी ने कश्मीरा शाह को करारा जवाब दिया है। 


हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कश्मीरा शाह ने उर्फी का नाम लिए बिना, निशाना साधते हुए कहा, "मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करती, जिनके पास जीरो वर्क रिज्यूमे है और जो सिर्फ इंस्टाग्राम पर मशहूर हैं और कहीं नहीं। मैं मैं करियर बना रहा हूं, मैं ऐसी फिल्में बनाने में बहुत व्यस्त हूं जिससे दुनिया को फर्क पड़ेगा। जो लोग सिर्फ स्पॉट होकर अपना करियर बना रहे हैं, वे मेरे करियर-दिमाग वाले लोगों के रोस्टर में नहीं हैं।" 

 

इसे भी पढ़ें: ब्रालेट टॉप और थाई हाई स्लिट स्कर्ट में सामंथा प्रभु ने दिखाई ऐसी बोल्ड अदाएं, फोटोज़ देख बढ़ी फैंस की धड़कनें


अब उर्फी ने कश्मीरा शाह पर पलटवार किया है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्फी कश्मीरा के कमेंट पर करारा जवाब देती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी से कश्मीरा के कमेंट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा- 'हां, मैंने पढ़ा, जो उन्होंने मेरे बारे में कहा है। मतलब क्यों? आपने जो बयान दिए हैं कोई वैलिड प्वॉइंट तो लिखो यार।।।ये क्या है कि मैं इंस्टाग्राम पर मशहूर हूं रियल लाइफ में नहीं। फिर तो आप तो दोनों में ही नहीं हो, तो क्या फायदा?'


उर्फी जावेद को उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है। उर्फी अक्सर अपने रिवीलिंग ऑउटफिट्स के कारण ट्रोल भी होती हैं। बीते दिनों सुजैन खान की बहन फराह ने उर्फी के कपड़ों पर कमेंट किया था। फराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'माफ करना, लेकिन इस यंग लड़की को अजीबों-गरीब पहनावे के लिए फटकार लगनी चाहिए। लोग इसका मजाक बना रहे हैं और यह सोच रही है कि वे इसके ड्रेसिंग के अंदाज को पसंद करते होंगे। उम्मीद करती हूं कि कोई ये बात इसे समझाएगा।' 


उर्फी जावेद भी फराह खान अली को करार जवाब देने से पीछे नहीं हटीं। उन्होंने  लिखा, 'मैम आपकी नजरों में टेस्टफुल ड्रेसिंग है क्या? क्या आप मुझे बताएंगी। मुझे मालूम है कि लोग मेरे ड्रेसिंग सेंस को पसंद नहीं करते। मैं किसी बबल में नहीं रह रही हूं और मुझे न तो लोगों के विचारों की परवाह है। आप ऐसे कपड़े पहनती होंगी, जिनपर डिजाइनर टैग होगा, लेकिन क्या यह टेस्टफुल है? आपके रिश्तेदार ऐसी फिल्मों में कास्ट होते हैं और ऐसी फिल्में बनाते हैं, जहां महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर आइटम नंबर करती हैं तो क्या वह टेस्टफुल है'।

 

इसे भी पढ़ें: कभी ब्रा में दिखाया क्लीवेज तो कभी जींस के बटन खोलकर एली अवराम ने दिए बोल्ड पोज़, ज़रा संभलकर देखें ये हॉट फोटोज़


उर्फी जावेद कई बार यह साफतौर पर कह चुकी हैं कि दूसरों की बातें उन्हें ज्यादा परेशान नहीं करती हैं और वह अपने दिल की बात मानती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और इसे कैप्शन दिया, "आप कौन हैं और इसमें सर्वश्रेष्ठ बनें।" वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक  रील भी पोस्ट किया और लिखा, "जब इंस्टाग्राम पर बिचेस आंटी कमेंट करती हैं कि मेरे पास 'अरुचिकर' ड्रेसिंग सेंस है। अब ये आपके लिए काफी सही है?"

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?