Sansad Diary: अनुराग ठाकुर के बयान पर आज भी हुआ हंगामा, PM Modi के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

By अंकित सिंह | Jul 31, 2024

लोकसभा में बुधवार को बजट 2024 के तहत रेल मंत्रालय की मांगों और अनुदानों पर चर्चा हुई। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने अनुराग ठाकुर के भाषण को एक्स पर साझा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस प्रस्तुत किया, जिसे सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था। अनुराग ठाकुर के भाषण को लेकर लोकसभा में आज भी हंगामा देखने को मिला। इसके अलावा वायनाड में भूस्खलन को लेकर तेजस्वी सूर्या की टिप्पणी के बाद लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड में भूस्खलन को सदन को बड़ी जानकारी दी। 

 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने Muharram के वीडियो को बताया 'डरावना', कहा- हिंदू पुरुष 'इस तरह की दुनिया में जीवित रहने के लिए युद्ध प्रशिक्षण' लें


लोकसभा की कार्यवाही

- लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने उस समय हंगामा किया जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने केरल के वायनाड में ‘‘अतिक्रमण’’ को लेकर प्रदेश की सरकार और कांग्रेस पर सवाल खड़े किए तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी परोक्ष रूप से निशाने पर लिया। सूर्या ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केरल में कई प्राकृतिक आपदाएं खासकर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं जिनमें बहुत सारे निर्दोष लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के वन मंत्री ने केरल विधानसभा में कहा था कि अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता, क्योंकि धार्मिक संगठनों का दबाव है। भाजपा सांसद ने दावा किया कि वायनाड में गैरकानूनी अतिक्रमण का विषय जब कांग्रेस के एक सांसद ने उठाया तो उनका टिकट काट दिया गया। सूर्या ने कहा कि वायनाड से पांच साल तक सांसद रहे नेता ने वहां की प्राकृतिक आपदा को लेकर कभी आवाज नहीं उठाई। इसके बाद विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। 


- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करे तथा पारिस्थितिकी से जुड़े मुद्दों के समाधान पर ध्यान दे। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सरकार से यह अनुरोध किया।


- विपक्षी दलों ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने बजट पर चर्चा के दौरान जो टिप्पणियां की वह दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गो का अपमान है। मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय विशेषाधिकार के हनन को बढ़ावा दिया है। ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए जाति जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए थे। 


- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारत स्वदेशी तकनीक से देश में बुलेट ट्रेन विकसित करने पर काम कर रहा है। वैष्णव ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना तकनीकी रूप से बहुत जटिल है और इसे जापान की मदद से क्रियान्वित किया जा रहा है।


- विपक्षी सदस्यों ने हाल के दिनों में रेल दुर्घटनाओं के बेहताशा बढ़ोतरी का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और हादसों को रोकने के लिए पटरियों की मरम्मत समेत सभी जरूरी कदम उठाने की मांग की, जबकि सत्तापक्ष के सदस्यों ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे का व्यापक विकास और आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। भाजपा सांसद भोला सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे को जो विकास हुआ है, उसका अंदाजा स्टेशनों को देखकर लगाया जा सकता है। 


- सरकार ने बुधवार को लोकसभा में ‘भारतीय वायुयान विधयेक, 2024’ पेश किया जो 90 साल पुराने विमान अधिनियम की जगह लेगा तथा विमानन क्षेत्र के प्रमुख निकायों को ज्यादा शक्ति प्रदान करने वाला होगा। नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने यह विधेयक सदन में पेश किया।




राज्यसभा की कार्यवाही

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि बजट में विकास, रोजगार, पूंजी निवेश और राजकोषीय सुदृढ़ीकरण के बीच बेहतरसंतुलन स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना में निवेशकों की गहरी दिलचस्पी बरकरार है। उन्होंने दावा किया कि हमने भारत को विनिर्माण के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने का प्रयास किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की नीति युवाओं को सक्षम बनाने की है तथा बजट में पांच योजनाओं के पैकेज की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों को अधिक युवा बल बनाने में मदद मिलेगी। 


- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि केरल में भूस्खलन की विनाशकारी घटना से सात दिन पहले ही राज्य सरकार को पूर्व चेतावनी दे दी गयी थी और 23 जुलाई को एनडीआरएफ की नौ टीमों को भी वहां रवाना कर दिया गया था किंतु राज्य सरकार यदि इन टीमों को देखकर भी ‘अलर्ट’ हो गयी होती तो काफी कुछ बच सकता था। 


- राज्यसभा में बुधवार को संस्कृत की उपेक्षा पर चिंता प्रकट करते हुए इस प्राचीन को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में अनिवार्य विषय बनाने और विश्वविद्यालयों में इसके पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने तथा शोध के लिए विशेष अनुदान देने की मांग उठी। उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य दिनेश शर्मा ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से संस्कृत साहित्य के डिजिटल स्वरूप का प्रचार-प्रसार करने, संस्कृत ग्रंथों के ऑनलाइन कोर्स आरंभ करने और इस में नाटकों, गीत और संगीत कार्यक्रमों के आयोजन को बढ़ावा देने की भी गुजारिश की।

 

इसे भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी किसी ड्रग्स का सेवन करते हैं, वो नशे में रहते हैं', कांग्रेस नेता के ‘चक्रव्यूह’ वाले बयान पर Kangana Ranaut का पलटवार


- तृणमूल कांग्रेस की सदस्य मौसम नूर ने छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर बुधवार को राज्यसभा में चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से देश की प्रवेश और परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। नूर ने शून्यकाल के दौरान सदन में कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, आत्महत्या करने वाले कुल लोगों में से आठ प्रतिशत छात्र हैं। 


- शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए सांसदों के विवेकाधीन कोटा को फिर से शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने राज्यसभा को शिवसेना (यूबीटी) की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। 

प्रमुख खबरें

Vin Diesel ने Dwayne Johnson के साथ झगड़े की अफवाहों को खारिज किया, गोल्डन ग्लोब्स के बाद साथ में शेयर की तस्वीर

China की उस्तादी को मिला करारा जवाब, 33 सीमा चौकियों को मोर्चे के करीब ले गयी ITBP, 6 नयी बटालियन भी तैनात

Indian Air Force | चीन- पाकिस्तान करते जा रहे हैं विमानों का परीक्षण पर परीक्षण, 15 साल पहले किया गया 40 Tejas का ऑर्डर हमें अभी नहीं मिला, वायुसेना प्रमुख ने जताई चिंता

Congress ने 50 साल 24 अकबर रोड़ से काम किया, अब 15 जनवरी से 9ए कोटला मार्ग होगा Congress Headquarters का नया पता