By अंकित सिंह | Feb 20, 2023
भारत में कारों का बाजार जबरदस्त रहता है। सेडान और हैचबैक कार की डिमांड तो रहती ही हैं। लेकिन अब एसयूवी कार भी मार्केट में जबरदस्त बिक रही हैं। तमाम बड़ी कंपनियां अपनी एसयूवी कार को इंडियन मार्केट में ला रही हैं। मारुति सुजुकी, टाटा, हुंडई मोटर्स लगातार अपने कारों को अपडेट करके पेश भी कर रही हैं। इन सब के बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगामी महीनों में भारत में कौन सी एसयूवी कार लॉन्च होने जा रही हैं।
इनोवा क्रिस्टा डीजल
टोयोटा की इनोवा एसयूवी कार खूब लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसे डीजल सेगमेंट में पेश किया है। पहले इंडियन मार्केट में यह कार 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध थी लेकिन अब या 2.4 लीटर पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। कंपनी की ओर से इसमें कुछ संशोधन भी किया गया है। फ्रंट बंपर, ग्रील और फॉग लैंप हाउसिंग जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी
मारुति सुजुकी की ब्रेजा शानदार एसयूवी कार है। ब्रेजा को अब मारुति की ओर से सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया जा रहा है। यही कारण है कि इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलने वाली है। यह कार 1.5 लीटर K15C DualJet इंजन द्वारा संचालित होगा जो Ertiga और XL6 में भी काम करता है। यह पेट्रोल मोड में 100hp और 136Nm और CNG मोड में 88hp और 121.5Nm का उत्पादन करता है।
हुंडई वेन्यू (अपडेटेड)
हुंडई की यह सस्ती एसयूवी कार भारतीय बाजार में खूब लोकप्रिय है। एक बार फिर से हुंडई की ओर से इसे अपडेट वर्जन में उतारा जा रहा है। हुंडई अपनी इस कार को एक नया डीजल पावरट्रेन दे रही है। साथ ही साथ में कई बदलाव भी किए गए हैं। वेन्यू में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है जो कि 115 एचपी के पावर को जनरेट करगी।
हुंडई वरना
वरना हुंडई की लोकप्रिय कारों में से एक है। हाल में ही नेक्स्ट जेनरेशन वरना को लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसकी बुकिंग भी चालू हो गई है। नई वेरना 1.5-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगी जो 6-स्पीड मैनुअल या आईवीटी गियरबॉक्स के साथ है। इसमें 160hp वाला 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल भी मिलेगा।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति ने अपनी नई एसयूवी कार फ्रोंक्स से पर्दा हटा दिया है। यह पूरी तरीके से हैचबैक कार बलेनो पर आधारित है। फिलहाल मारुति सुजुकी ने इसे 5 ट्रिम्स में उतारा है। सिगमा, डेल्टा, डेल्टा प्लस जेटा और अल्फा। इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। एक है 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल बूस्टर जेट इंजन जबकि दूसरा है 1.2 लीटर 4 सिलेंडर। 1.0 टर्बो पैट्रोल 3 सिलेंडर वाला 100 एचपी की पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरे वैरिंट की बात करें तो यह 90 एचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
होंडा सिटी फेसलिफ्ट
होंडा 5th जेनरेशन सिटी लेके आ रही है। 2020 में लॉन्च होने के बाद पहली बार इसे अपडेट किया जा रहा है। कार के आगे और पीछे कई बदलाव किए गए हैं। इसकी टेस्ट ड्राइव 3 मार्च से शुरू हो रही है।
हैरिहर और सफारी
टाटा हैरियर और सफारी अपडेट को भी आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में लाने वाली है। दिन में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इनकी कीमतें भी पहले से 1 लाख ज्यादा हुई है।