By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2023
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने एक टेंपो को टक्कर मार दी।
उसमें सवार सुरेंद्र पासवान (37) और आनंद कुमार (27) नामक व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने दोनों मृचकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच जारी है।