उप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2025

उप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत

बदायूं जिले के ढिलवारी गांव के पास बृहस्पतिवार को सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।

कोतवाली दातागंज के थाना प्रभारी (एसएचओ) गौरव बिश्नोई ने बताया कि यह घटना सुबह करीब चार बजे कोतवाली दातागंज क्षेत्र में हुई, जब चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन ढिलवारी में सरकारी स्कूल के पास पलट गया।

बिश्नोई के अनुसार, बेनी नगला गांव के निवासी बाबूजी अपनी पत्नी रीना को फतेहगंज पश्चिम में प्रसव के लिए ट्रैक्टर से दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए थे।

रीना के भर्ती होने के बाद, बाबूजी और पांच अन्य लोग उसी ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वापस लौटते समय ट्रैक्टर पलट गया, जिससे पांच लोग.. सुखपाल, राकेश, मनोज, बाबूजी और बबलू घायल हो गए।

एसएचओ बिश्नोई ने बताया, उन्हें दातागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुखपाल (21) और राकेश (22) को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य को गंभीर हालत में बदायूं के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचनामा समेत जरूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 PlayOffs: गुजरात टाइटंस ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, जीटी ने खोली इन दो टीमों की किस्मत

DC vs GT Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, गिल-साई की तूफानी पारी

DC का ये क्रिकेटर नहीं बन पाया दूल्हा, IPL 2025 फाइनल का समय बदला तो टल गई शादी

खेल मंत्री ने खेलो इंडिया योजना के तहत कई खेलों की शुरुआत की घोषणा की