यूपी में नहीं होगा शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन, सरकार जारी कर सकती है आदेश

By निधि अविनाश | Aug 11, 2021

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में शनिवार और रविवार के कफ्यू को समाप्त कर सकती है। यूपी में कोरोना के मामलें में कमी आई है जिसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ के निर्देशों के बाद गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है जिसमें दुकानदारों को सबसे ज्यादा फायादा होता है, इसे भी देखते हुए योगी सरकार यह फैसला ले सकती है।

इसे भी पढ़ें: चुनावों से पहले राजभर का बड़ा बयान, अमित शाह ने मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने का किया था वादा, योगी को दे दी कमान

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को हफ्ते के दिनों में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति थी वहीं कई दुकानों और बाजार परिसरों को भी केवल हफ्ते में 5 दिन खोलने की अनुमित दी गई है। राज्य धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों और अन्य सामाजिक समारोहों में एक समय में 50 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। मंगलवार को, यूपी में  कोविड -19 मामलों की संख्या में संख्या में तेज गिरावट देखी गई थी जो कि अब तक का सबसे कम दैनिक मामला है। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा