एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ाने का फर्जीवाड़ा ! 13 महीने में शिक्षिका को मिली 1 करोड़ रुपए तनख्वाह

By अनुराग गुप्ता | Jun 05, 2020

लखनऊ। शिक्षा व्यवस्था के नाम पर हुए फर्जीवाड़े के बारे में तो आप लोगों ने कई मर्तबा सुना होगा लेकिन क्या आपने यह सुना है कि एक बार में एक शिक्षक 25 जगह पढ़ाने जाता हो। जी हां, मामला उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विश्वविद्यालय में विज्ञान पढ़ाने वाली एक शिक्षिका का है। जो एक ही साथ 25 स्कूलों में कथित तौर पर पढ़ाकर 13 महीनों में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की सैलरी कमा चुकी है। आरोपी मैनपुरी की निवासी है जिसके खिलाफ जांच शुरू हो गई है।

कैसे हत्थे चढ़ी ये शिक्षिका ?

जब शिक्षकों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा था उस वक्त गड़बड़ी सामने आई। फर्जीवाड़े का यह मामला सामने आने के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी के लिए हो रहे रियल टाइम मॉनिटरिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे। बता दें कि रियल टाइम मॉनिटरिंग के बावजूद अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका यह करने में सफल रही। 

इसे भी पढ़ें: CM योगी बोले, सरकार के कदमों से ही राज्य में कोविड-19 के मामले कम 

शुरुआती छानबीन में सामने आया कि रिकॉर्ड में अनामिका शुक्ला 25 स्कूलों में पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से नियुक्त है। मामले में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के बताया कि इस शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब सभी शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन अपनी हाजिरी दर्ज करनी होती है तो फिर कैसे एक शिक्षिका कई जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकती है। इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद HC ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगायी रोक, प्रियंका गांधी ने UP सरकार पर साधा निशाना 

कॉन्ट्रेक्ट पर होती है शिक्षक की नियुक्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनामिका शुक्ला नामक शिक्षिका की तैनाती प्रयागराज, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, अलीगढ़, बागपत समेत कई जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में मिली है। इन इलाकों में कॉनट्रेक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति होती है और उन्हें करीब 30 हजार रुपए सैलरी मिलती है।

हालांकि अभी तक अनामिका शुक्ला की ओरिजनल पोस्टिंग के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद हर जिले के स्कूलों के रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि हर जिले के हर ब्लॉक में एक कस्तूरबा गांधी विद्यालय है। अगर शिक्षिका के खिलाफ शिकायत सही पाई गई तो फिर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत