उप्र : ललितपुर में शराब के नशे में मारपीट के दौरान बेटे की मौत, पिता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के बानपुर थाना क्षेत्र के दैपारा-भरोनी गांव में शुक्रवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति और उसके बेटों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक बेटे की मौत हो गई।

इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ललितपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने पीटीआई- को बताया कि दैपारा-भरोनी गांव में शुक्रवार को शराब के नशे में चिमन अहिरवार और उसके बेटों के बीच मारपीट हो गयी और इस दौरान उसके एक बेटे प्रेम (32) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बानपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता चिमन अहिरवार (55) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी