By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 10, 2024
यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को कराने के लिए भर्ती बोर्ड जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है। आधिकारिक तौर पर अभी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि अगस्त में एग्जाम कराए जाने पर विचार चल रहा है। गौरतलब है कि जुलाई के दूसरे हफ्ते में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान हो सकता है। बता दें कि भर्ती बोर्ड ने कई जिलों से केंद्रों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा था। केंद्रों के निर्धारण के बाद जल्द से तारीखों पर अपडेट सामने आ जाएगी।
इतने पदों पर होगी भर्ती
सरकार पेपर लीक न हो इस पर मजबूत कदम उठा रही है। इस बार केंद्र निर्धारण में सिटी के केंद्रों पर ही परीक्षा कराने विचार हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 व 18 फरवरी को आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा कराई थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि इस परीक्षा में कैंडीडेट ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए थे।
6 महीने बाद री-एग्जाम कराने की तैयारी
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश की पालना करते हुए 6 महीने के बाद, छह माह के भीतर यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम कराने की तैयारी है। अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यूपी परिवहन विभाग फ्री यात्रा सुविधा देगी
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवाहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी। परीक्षा के दिन वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उनसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा।