उप्र : खून का बदला लेने के लिए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2025

उप्र : खून का बदला लेने के लिए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

खून का बदला लेने के लिए महिलाओं समेत लोगों के एक समूह ने दिनदहाड़े एक युवक को लाठी डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मृतक व्यक्ति की पहचान सरपंच महावत (48) के रूप में हुई जिस पर तीन दर्जन से अधिक लोगों ने सोमवार को हमला कर दिया। दिनदहाड़े हत्या की यह घटना बेनीगंज कोतवाली इलाके के भैंनगांव में हुई।

सरपंच 2009 में हुई रामपाल नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोपी था और वह जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटने के बाद वह फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।

पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश कर रही है। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद व 25-30 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को घेरकर मारा जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की गई है और इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

आंध्र प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री ने CAG रिपोर्ट का दिया हवाला, बढ़ते कर्ज को लेकर की TDP की आलोचना

सोनू निगम को बड़ी राहत, कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का कोर्ट ने दिया आदेश

विराट कोहली को लेकर एबी डीविलियर्स का खुलासा, बोले- मैं शुरुआत में उसे पसंद नहीं करता था

Trump को लेकर कंगना ने कर दिया ऐसा कौन सा ट्वीट, जेपी नड्डा ने फोन कर हटवाया पोस्ट