Uttar Pradesh: अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2023

बरेली। जिले की एक अदालत ने अवैध संबंधों के शक में 19 साल के एक युवक की हत्या के आठ साल पुराने एक मामले में आरोपी दो लोगों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता महेश कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश (नवम) प्रतिभा सक्सेना ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले के आरोपी मान सिंह और अनूप सिंह को बुधवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 40 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर 2014 को कुआं डांडा निवासी रामकुमारी ने बरेली जिले के थाना भुता में शिकायत दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें: Data Protection Bill का ड्राफ्ट कैबिनेट से मंजूर, मानसून सत्र में पेश होगा बिल, जानें हमारे-आपके लिए क्या बदलेगा?

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि उसके 19 वर्षीय पुत्र निरंजन सिंह की उसी के गांव के रहने वाले मानसिंह के परिवार की एक महिला से अवैध संबंधों का शक होने पर लाठी-डंडे और फरसे से हमला करके हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मानसिंह, श्याम सिंह और अनूप सिंह नामक व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे की प्रक्रिया के दौरान श्याम सिंह की मौत हो गई थी। अदालत ने बाकी दो दोषियों को सजा सुनाई।

प्रमुख खबरें

Sambhal Violence: संभल में बढ़ते तनाव के बीच शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस का नवाचार

बीएचयू के छात्र की मृत्यु के मामले में सरकार से जवाब तलब

केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपये का कोयला बकाया वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगा झारखंड : हेमंत