वाजपेयी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश सरकार की नयी बिजली योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2017

मथुरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए एक नयी योजना शुरू की है। उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘इस योजना की शुरूआत मथुरा के दो गांव लोहबान और गौसाणा से हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर इन दोनों गांव का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण कर दिया गया।’’ सरकार ने 2018 के अंत तक 1.6 करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

यह राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लक्ष्य ‘प्रकाश है तो विकास है’ को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत चार करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। इसमें से 25 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है।मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसान उदय योजना भी शुरू की है। यह किसानों के लिए आदर्श योजना है जिसमें पांच हॉर्स पावर और 7.5 हॉर्स पावर के सबमर्सिबल और कपलिंग सेट को पूरी तरह मुफ्त में बदला जाएगा। इस योजना के तहत 2022 तक 10 लाख से ज्यादा किसानों का बिजली उपभोग 35% कम होगा।

 

प्रमुख खबरें

America : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली

मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है साइबर बुलिंग, जानें इससे बचने के 8 तरीके

Bigg Boss 18 Triple Eviction | दिग्विजय राठी के बाद, सलमान खान के शो से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने Anmolpreet Singh