UP सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- विफल हो गया है योगी का आगरा मॉडल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि योगी का आगरा मॉडल विफल हो चुका है।अखिलेश ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना वायरस से लड़ने का आगरा मॉडल’ महापौर के अनुसार असफल होकर आगरा को वुहान बना देगा। उन्होंने कहा कि न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या निजी अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर पृथक-वास केंद्रों की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: मेयर नवीन जैन के पत्र पर बोलीं प्रियंका गांधी, आगरा में स्थिति बेहद खराब है, उचित उपचार की जरूरत 

अखिलेश ने आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए यह बयान दिया। इस पत्र में जैन ने मुख्यमंत्री से आगरा को बचाने का अनुरोध किया था।पत्र में जैन ने कहा था कि आगरा गंभीर समस्या के दौर से गुजर रहा है। आगरा को बचाने के लिए बड़े फैसलों की आवश्यकता है क्योंकि यहां हालात काफी गंभीर हो गये हैं इसलिए मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे आगरा को बचाइये, कृपया बचाइये। आगरा के महापौर की ओर से लिखे गये उक्त पत्र को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को टवीट भी किया था। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा