उप्र : बलिया में दीवार के मलबे में दबकर चार वर्षीय बच्चे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2024

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा गांव में सोमवार की सुबह दीवार के मलबे में दबकर चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा गांव में सोमवार की सुबह अरविंद पासवान का चार वर्षीय पुत्र अयांश अपने घर से निकल कर पड़ोस में स्थित एक मकान की दीवार के पास खेल रहा था।

इसी बीच, दीवार अयांश के ऊपर गिर पड़ी, जिसके मलबे में वह दब गया। उन्होंने बताया कि दीवार गिरने की तेज आवाज से आस- पास के लोग घरों से निकले और किसी तरह अयांश को दीवार के मलबे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बालक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

एक अन्य घटना में जिले के नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार कला गांव में रविवार को एक खुले नाले में गिर कर तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह बबलू का तीन वर्षीय पुत्र कल्लू उर्फ गोलू खेलते - खेलते पैर फिसलने से नाले में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने कई घंटे तक खोज की। काफी खोजने के बाद भी बच्चे का कहीं पता नहीं चला। कुछ देर बाद किसी की नजर नाले में गिरे बच्चे पर पड़ी, इस पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने उसे नाले से निकाल कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

प्रमुख खबरें

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को