यूपी चुनाव: हिजाब विवाद पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम बोले- युवा, किसान और लखीमपुर बड़े मुद्दे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2022

रामपुर, हिजाब विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान ने रामपुर में सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों एवं युवाओं से जुड़े मामले और लखीमपुर खीरी घटनाक्रम बड़े मुद्दे हैं। जेल में बंद आजम खान के बेटे और रामपुर में स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला ने भाजपा पर बेरोजगारी और कोविड-19 के कुप्रबंधन समेत कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। वो सोमवार को जब मतदान करने जा रहे थे, तो रास्ते में उन्होंने मतदाताओं से पूछा, क्या आपको लगता है कि यदि राज्य में भाजपा सरकार नहीं रही होती तो भी आजम खान जेल में होते। केंद्र-राज्य की डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए उन्होनें  कहा कि हर व्यक्ति दोनों इंजन के बारे में जानता है। हिजाब विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होनें ने कहा कि किसानों और युवाओं से जुड़े मामले और लखीमपुर की घटना बड़ा मुद्दा है और बहस इस पर होनी चाहिए कि किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हो सकी।

उन्होंने पूछा कि भाजपा के आठ साल तक सत्ता में रहने के बावजूद 16 करोड़ युवाओं को नौकरी क्यों नहीं मिल रही।उन्होंने यह भी पूछा कि महामारी के दौरान गंगा में तैरती लाशों के लिए जिम्मेदार कौन है? अब्दुल्ला ने कहा कि एक तरफ परीक्षा प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ छात्रों को पीटा जा रहा है और उन्हें क्षतिपूर्ति का नोटिस थमाया जा रहा है। इस तरह लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं, लेकिन एक रसोई सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये तक होती है।

प्रमुख खबरें

Delhi Elections: आम बजट में केंद्र सरकार नहीं करेगी दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा, चुनाव आयोग का बड़ा बयान

Microsoft Cloud और AI विस्तार के लिए भारत में 3 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा: Satya Nadella

डीयू के आर्ट्स फैकल्टी के डीन ने दिया इस्तीफा, परीक्षा के देरी के चलते स्टूडेंट्स कर रहे थे प्रदर्शन

Kareen Kapoor Khan और उनके बेटे Taimur को दुनिया में लाने वाले Dr. Rustom Soonawala का निधन