UP : सहारनपुर में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, चालक की तलाश शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2023

सहारनपुर जिले में शुक्रवार को एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गांव बुदूगढ़ निवासी श्याम सिंह (46) किसी काम से नानौता आ रहे थे, तभी शिव चौक चौराहे पर एक ट्रक ने सिंह की साइकिल में टक्कर मार दी और उनके गिरते ही ट्रक का पिछला पहिया ऊपर से होकर गुजर गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये।

जैन ने बताया कि मौके पर पहुंची नानौता पुलिस सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानौता ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र रोहित की शिकायत पर मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात