UP बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2018

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बायोलॉजी और कॉमर्स के प्रथम प्रश्नपत्रों के स्थान पर इन विषयों के द्वितीय प्रश्नपत्र बांटने की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने आज बताया कि इस संबंध में एक परीक्षा केंद्र के नियंत्रक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्कूलों के जिला निरीक्षक ने बताया कि बायोलॉजी और कॉमर्स केद्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा सात मार्च को होनी थी।

लेकिन छह मार्च को होने वाली इन विषयों के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में छात्रों को द्वितीय प्रश्नपत्र बांट दिए गए। इस मामले की सूचना उत्तर प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों को दे दी गई। पुलिस ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव के साथ परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया।

प्रमुख खबरें

S Jaishankar Birthday: एस जयशंकर ने भारत की विदेश नीति को किया कायाकल्प, आज मना रहे 70वां जन्मदिन

कर्नाटक: छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री ने संविधान की प्रतियां भेंट कर किया स्वागत

कृषि मंत्री ने दिल्ली के किसानों से मुलाकात की, लेकिन हमारे लिए समय नहीं: किसान नेता

प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध नायक के निधन पर शोक व्यक्त किया