UP ATS को मिली बड़ी सफलता, JeM से जुड़ा आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार, नुपुर शर्मा को मारने का मिला था काम

By अनुराग गुप्ता | Aug 12, 2022

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एसटीएस ने जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी सहारनपुर का गंगोह निवासी है, जिसका नाम मोहम्मद नदीम बताया जा रहा है। फिलहाल एटीएस मोहम्मद नदीम से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई चौंका देने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें: अनंतनाग में सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल, चलाया गया तलाशी अभियान 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एटीएस ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद नदीम को जैश-ए-मोहम्मद ने भाजपा निलंबित नुपुर शर्मा को मारने का काम सौंपा था।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले 2,200 से अधिक कारतूस बरामद, छह गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस 

आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

एटीएस को मोहम्मद नदीम के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसमें कई तरह की आईईडी और बम बनाने का फिदाई फोर्स का प्रशिक्षण साहित्य शामिल है। एटीएस आतंकी मोहम्मद नदीम से पूछताछ कर रही है। जिसमें पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद ने मोहम्मद नदीम को नुपुर शर्मा को मारने का काम सौंपा था।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा