उप्र की 13 सीटों के उपचुनाव परिणाम बताएंगे, मायावती का दांव कितना सफल रहा

By अजय कुमार | Jul 04, 2019

राजनीति में हार का गम हो या जीत की खुशी, कुछ भी स्थायी नहीं होती है। यहां कदम−कदम पर चुनावी परीक्षा होती है। खासकर सत्तारूढ़ दल के लिए यह परीक्षा काफी अहम रहती है। आम चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसी ही परीक्षा से योगी सरकार को फिर से रूबरू होना है। जल्द ही यूपी में 13 विधान सभा सीटों के लिए उप−चुनाव होने हैं। इसमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी का कब्जा था, इन 13 विधान सभा सीटों में से 11 सीटें यहां के विधायकों के सांसद बन जाने से रिक्त हुई हैं। इसलिए बीजेपी की परीक्षा भी बड़ी है। यूपी में 2014 के बाद से लगातार जीत की तरफ बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में होने वाले उप−चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, लेकिन वह इस बात से अनभिज्ञ नहीं है कि उप−चुनावों के नतीजे ज्यादातर मौकों पर बीजेपी के पक्ष में नहीं आए थे। इसीलिए बीजेपी आलाकमान यूपी की सभी 13 सीटों पर जीत के लिए और अधिक जोर लगा रही है। बीजेपी सबसे अधिक चिंतित रामपुर सदर की सीट को लेकर है, जहां के विधायक आजम खान अब सांसद बन गए हैं। आजम खान के गढ़ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के उप−मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को रामपुर विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: सपा और कांग्रेस के वंशवाद को चुनौती देगा बसपा का परिवारवाद

आम चुनावों में बीजेपी गठबंधन के जो विधायक सांसद बन गए हैं, उसमें गोविंदनगर (कानपुर) विधान सभा क्षेत्र से सत्यदेव पचौरी, टूंडला (फिरोजाबाद) से एसपी सिंह बघेल, लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा जोशी, जैदपुर (बाराबंकी) से उपेन्द्र रावत, मानिकपुर (चित्रकूट) से आरके सिंह पटेल, बलहा (बहराइच) से अक्षयवर लाल, गंगोह (सहारनपुर) से प्रदीप कुमार, इगलास (अलीगढ़) से राजवीर सिंह और प्रतापगढ़ से संगल लाल अपना दल के विधायक शामिल हैं। इसी तरह जलालपुर (अम्बेडकर नगर) से बसपा विधायक रितेश पांडेय और रामपुर सदर सीट के विधायक आजम खान भी सांसद बन गए हैं। उक्त 11 के अलावा हमीरपुर से बीजेपी विधायक अशोल चंदेल को एक रेप केस में आजीवन कारावास सुनाए जाने के बाद विधायकी के लिए अयोग्य करार दे दिया गया है तो मीरापुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अवतार सिंह भड़ाना के कांग्रेस में शामिल हो जाने के कारण यह सीट खाली हुई है। इन सभी सीटों पर उप−चुनाव कराए जाने हैं।

इसे भी पढ़ें: गठबंधन तोड़ना तो समझ आता है पर मायावती ने अखिलेश पर आरोप क्यों लगाया ?

भाजपा आलाकमान हर हाल में सभी 13 सीटों पर बीजेपी को जिताने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। इसके लिए उसने हर सीट पर एक मंत्री और संगठन के एक सीनियर पदाधिकारी को प्रभारी बनाया है। बीजेपी के लिए नाक का सवाल रामपुर सदर सीट बनी हुई है जहां के विधायक आजम खान सांसद हो गए हैं। आजम के खिलाफ बीजेपी ने रामपुर से दो बार सांसद रही पूर्व फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा को मैदान में उतारा था। तमाम घेराबंदी और मोदी लहर के बाद भी बीजेपी आजम को हरा नहीं सकी थी। आजम एक लाख से अधिक वोटों से जीते हैं। लिहाजा अब यहां से बीजेपी के लिए विधानसभा की सीट जिताना बड़ी चुनौती है। इसलिए बीजेपी ने अपने कद्दावर और प्रबंधन में माहिर नेता दिनेश शर्मा को इस काम के लिए लगाया है तो केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय नेता मुख्तार अब्बास नकवी का भी सहयोग लिए जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मायावती ने समाजवादी पार्टी से दूरी तो बना ली, पर असल कारण क्या थे ?

बीजेपी आलाकमान ने उप−चुनाव की आहट होते ही यह साफ कर दिया है कि नवनिर्वाचित सांसदों के पुत्र−पुत्रियों को मैदान में लाने की बजाय पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को ही उप−चुनाव में मौका दिया जाएगा। इसके लिए जिताऊ चेहरों की तलाश हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत कोर ग्रुप ने गत दिनों पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा भी की थी। भाजपा उप−चुनाव में टिकट बांटते समय सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखेगी। जिस विधान सभा क्षेत्र में बिरादरी मजबूत होगी, उसी बिरादरी के नेता को टिकट दिया जाएगा। इसके साथ−साथ टिकट पाने वाले नेता की योग्यता भी परखी जाएगी कि क्या वह अन्य बिरादरियों के वोट भी हासिल कर पाएगा।

 

क्रम सं. विधान सभा क्षेत्र  विधायक लोकसभा क्षेत्र
1 गंगोह (सहारनपुर) प्रदीप कुमार, बीजेपी कैराना से जीते
2 टूंडला एसपी सिंह बघेल,बीजेपी आगरा से जीते
3 गोविंदनगर (कानपुर)  सत्यदेव पचौरी, बीजेपी कानपुर से जीते
4 लखनऊ कैंट  रीता बहुगुणा जोशी, बीजेपी इलाहाबाद से जीतीं
5 प्रतापगढ़ संगम लाल, अपना दल  प्रतापगढ़ से जीते
6 मानिकपुर, चित्रकूट आरके सिंह पटेल, बीजेपी बांदा से जीते
7 रामपुर सदर आजम खान, सपा रामपुर से जीते
8 जैतपुर (सुरक्षित) (बाराबंकी) उपेंद्र रावत, बीजेपी बाराबंकी से जीते
9 बलहा (सुरक्षित) बहराइच अक्षयवर लाल, बीजेपी बहराइच से जीते
10 इगलास (अलीगढ़) राजवीर सिंह, बीजेपी हाथरस से जीते
11 जलालपुर (अंबेडकरनगर) रितेश पांडेय, बसपा अंबेडकरनगर से जीते
12 मीरापुर (मुजफ्फरनगर) अवतार सिंह भड़ाना, बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में हुए थे शामिल  
13 हमीरपुर (हमीरपुर) विधायक अशोक चंदेल, अयोग्य करार

 

इन 13 सीटों में से 11 सीटें वर्तमान विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद और दो सीटें अन्य कारणों से खाली हुई थीं। जो 11 विधायक सांसद चुने गए थे, उसमें से 08 बीजेपी के, एक−एक सपा−बसपा और अपना दल (एस) का भी शामिल था। बताते चलें कि हमीरपुर के बीजेपी विधायक अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता उनको हाईकोर्ट से उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद 19 अप्रैल 2019 से हमीरपुर विधान सभा सीट खाली मानी जा रही है। इसी दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चंदेल को सामूहिक हत्या के मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने 22 साल पहले राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में पांच लोगों की हत्या के मामले में अशोक सिंह चंदेल सहित सभी 10 आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

 

उधर, मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट भी अवतार सिंह भड़ाना के इस्तीफे से खाली हुई है। लोकसभा चुनाव से पूर्व फरवरी में भड़ाना कांग्रेस में चले गए थे। भड़ाना कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव लड़े थे। यहां से पूर्व में तीन बार सांसद रह चुके भड़ाना को इस बार हार का सामना करना पड़ा। भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने अपनी पिछली जीत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को 6,38,239 वोटों से शिकस्त दी।

 

बीजेपी के लिए खुशी की बात यह है कि उप−चुनाव में सपा−बसपा के अलग हो जाने के बाद उसके सामने कोई गठबंधन नहीं होगा। बसपा जो उप−चुनाव कम ही लड़ती है, वह भी इस बार पूरी ताकत के साथ मैदान में है। मायावती देखना चाहती हैं कि उन्होंने मुसलमानों को लुभाने के लिए जो दांव चला था, वह कितना कामयाब रहा। गत दिनों मायावती ने अखिलेश पर आरोप लगाया था कि अखिलेश ने मुसलमानों को टिकट नहीं देने को उनसे कहा था। मायावती दलित−मुस्लिम गठजोड़ के सहारे अपनी ताकत बढ़ाने का सपना पाले हुए हैं। वहीं बात कांग्रेस की कि जाए तो पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा भी उप−चुनावों को लेकर काफी गंभीर हैं। वह कार्यकर्ताओं के साथ लगातार उप−चुनाव की तैयारियों में लगी हैं।

 

-अजय कुमार

 

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत