उप्र : दलित किशोरी से घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोपी हिरासत में

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025

उप्र : दलित किशोरी से घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोपी हिरासत में

सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर इलाके में घर में घुसकर एक दलित किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

शिकायत में उसने बताया है कि लगभग एक माह से गांव का ही एक युवक उसकी बेटी से फोन पर बातचीत करता था और वह बेटी के साथ अवैध संबध बनाने की कोशिश कर रहा था।

शिकायत में कहा गया है कि इस बात की जानकारी होने पर युवक समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार को दोपहर में जब उसकी बेटी घर पर अकेली थी तभी आरोपी युवक चुपके से घर में घुसा और उसकी बेटी से बलात्कार किया।

शिकायत के अनुसार, उसी समय लड़की की मां वहां पहुंची जिसने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने उसे जाति सूचक अपशब्द कहे, जान से मारने की धमकी दी और भागने की कोशिश की।

शिकायत में कहा गया है कि तब तक लड़की का पिता भी मौके पर पहुंच गया और उसने पुलिस को बुलाया जिसने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

PBKS vs LSG Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में उड़ाया गर्दा, लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से रौंदा

केकेआर के खिलाफ 1 रन से मुकाबला गंवाने के बाद टूटे रियान पराग, खुद को बताया हार का दोषी

रन लेते समय बल्लेबाज की जेब से गिरा मोबाइल फोन, छिड़ गया नया विवाद, जानें क्या है नियम?

Khelo India Games: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का किया स्वागत, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में पढ़े कसीदे