UP: करण भूषण सिंह के काफिले का एक्सीडेंट, दो बच्चों की मौत, महिलाएं घायल, जांच में जुटी पुलिस

By अंकित सिंह | May 29, 2024

उत्तर प्रदेश के गोंडा में कर्नलगंज-हुजूरपुर रोड पर बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास कैसरगंज से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले में एक कार के कुचलने से कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना में बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले की एक कार शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: Ghazipur से चुनाव लड़ रहे पारस नाथ राय का बड़ा बयान, बोले- आतंक का प्रतीक था मुख्तार अंसारी, मौत के बाद जिले ने ली राहत की सांस


फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त करण भूषण काफिले में मौजूद थे या नहीं। शुरुआती रिपोर्ट में उनके नाम का जिक्र नहीं है। शिकायत के आधार पर कर्नलगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार और उसके चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है और कानून व्यवस्था की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। इससे पहले बृज भूषण के सबसे छोटे बेटे करण भूषण भाई-भतीजावाद के आरोपों को खारिज करते हुए कहते हैं कि वह अपने पिता की विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने तर्क दिया, अगर मैं किसी अन्य क्षेत्र में होता और आखिरी समय में पैराशूट से यहां लाया जाता, तो कोई इस तरह के आरोप लगा सकता था। मैं लोगों के बीच रहा हूं और अपने पिता और भाई के लिए प्रचार किया है। मैं पहले से ही राजनीति में था। मुझे अब मेरी पार्टी द्वारा एक जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए मैं आभारी हूं। 

 

इसे भी पढ़ें: 'बाबा साहेब के बनाये संविधान से चलेगा देश', CM Yogi बोले- धर्म के आधार पर नहीं दिया जा सकता आरक्षण


कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें दलित और मुस्लिमों की अच्छी खासी संख्या है। साल 2019 में, बृजभूषण को 5.8 लाख वोट मिले, जो उनके खिलाफ चुनाव में खड़े बसपा उम्मीदवार से लगभग दोगुने थे। विपक्षी दलों के समूह इंडिया’ गठबंधन की घटक समाजवादी पार्टी ने करण भूषण के खिलाफ राम भगत मिश्रा को खड़ा किया है। बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से नरेंद्र पांडे को उम्मीदवार बनाया है। कैसरगंज में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

प्रमुख खबरें

Devendra Fadnavis ने नागपुर में आरएसएस प्रमुख भागवत से मुलाकात की

Mangaluru हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवा शुरू

रोबोट के आत्महत्या करने का मामला, क्या वाकई में सुसाइड कर सकते हैं Robot?

Agra Jama Masjid Case: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का अनुरोध, HC ने ASI से मांगा जवाब