अमृतसर। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग से आज एक लावारिस बैग बरामद हुआ, जिसके कारण यहां सुरक्षा संबंधी खतरा उत्पन्न हो गया। पंजाब पुलिस का एक दल, सीआईएसएफ के जवान और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और उन्होंने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
हवाई अड्डा निदेशक वेंकटेश्वर राव ने कहा, ‘‘पार्किंग इलाके से एक लावारिस बैग बरामद किया गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जिस स्थान से बैग बरामद हुआ है, वह हवाई अड्डे की इमारत से बाहर है और संवेदनशील इलाके से दूर है।’’ सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और पार्किंग इलाके में तैनात निजी ठेकेदार और कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।