उन्नाव मामला: SC के आदेश के बाद तिहाड़ जेल में शिफ्ट होंगे पीड़िता के चाचा

By अंकित सिंह | Aug 02, 2019

सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले में आज कहा कि पीड़िता का परिवार उसे लखनऊ के अस्पताल से एम्स स्थानांतरित करने पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। कोर्ट ने सुनवाई सोमवार तक स्थगित की और पीड़िता के चाचा को रायबरेली जेल से तिहाड़ स्थानांतरित करने के आदेश दिए। कोर्ट ने कहा कि कोई भी मीडिया हाउस प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष तौर पर अथवा किसी भी तरीके से उन्नाव बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर नहीं करेगा। 

 

इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने कहा था कि उन्नाव बलात्कार घटना से संबंधित सारे पांच मुकदमे दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने के साथ ही उनकी सुनवाई 45 दिन के भीतर पूरी करने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने रायबरेली के निकट हुयी सड़क दुर्घटना में जख्मी बलात्कार पीड़ित को अंतरिम मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये देने का भी आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है।

प्रमुख खबरें

बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट का आदेश मनमानी पर अंकुश

Maharashtra: राहुल गांधी ने दिखाया एक हैं तो सेफ हैं का कांग्रेस वर्जन, अडानी-मोदी पर किया सीधा वार

तीन घंटे खड़ा रखा, फिर लड़का मर गया..., गुजरात में रैगिंग के दौरान मेडिकल छात्र की मौत

Manipur Violence: बीजेपी-कांग्रेस दफ्तर में लूट, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 1 शख्स की मौत