संयुक्त राष्ट्र ने ईरान आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ईरान में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को आतंकवाद विरोधी लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए। गुतारेस के प्रवक्ता ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘महासचिव ने आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है।’’ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय की जद में लाए जाने का भी आह्वान किया।

 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी देशों को सार्वभौमिक अधिकारों और विश्व समुदायों को जोड़ने वाले मूल्यों को बरकरार रखते हुए सभी देशों को आतंकवाद विरोधी लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए।’’ तेहरान स्थित ईरानी संसद (मजलिस) और अयातुल्ला रूहुल्ला खोमैनी के मकबरे कल हमला हुआ था जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए थे और करीब 46 लोग घायल हो गए थे।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी