संयुक्त राष्ट्र। यमन में युद्धरत पक्षों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आहवान किया है कि वे तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो जाएं और तेजी से फैल रहे हैजे और सूखे के खतरे से निबटने के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने की खातिर सभी बंदरगाहों को खोल दें। गुरुवार को परिषद की एक औपचारिक बैठक में अध्यक्ष की ओर से आए वक्तव्य में हुती शिया विद्रोहियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से लचीला रूख अपनाते हुए और सकारात्मक तरीके से, बगैर किसी पूर्व शर्त के और नेक इरादों के साथे शांति वार्ता शुरू करने का आहवान किया गया है।
ब्रिटेन की ओर से तैयार किए गए इस वक्तव्य को परिषद के सभी 15 सदस्यों ने मंजूरी दी है। इसमें मानवीय आपूतियों की खातिर सभी बंदरगाहों खासकर हुदेईदा जो 'अहम जीवनरेखा है', को खोलने की जरूरत पर बल दिया गया है।