By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2023
सिडनी। टेलर फ्रिट्ज ने अपनी शानदार सर्विस के दम पर एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 6-4 से हराया जिससे अमेरिका सोमवार को यहां यूनाइटेड कप मिश्रित टेनिस टीम चैंपियनशिप में जर्मनी पर शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहा। नौवीं रैंकिंग के फ्रिट्ज ने पहली सर्विस पर 96 प्रतिशत अंक हासिल किए जिससे वह इस मुकाबले को 64 मिनट में जीतने में सफल रहे।
बारहवीं रैंकिंग के ज्वेरेव के पास फ्रिट्ज की दमदार सर्विस का कोई जवाब नहीं था। यदि अमेरिका इस मुकाबले में जर्मनी को हरा देता है या फिर 2-3 के अंतर से हारता है तो वह ग्रुप सी से क्वार्टर फाइनल में जगह बना लेगा।