Soldier और Doctor की शादी का अनोखा कार्ड, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Theme Based इनवाइट

By रितिका कमठान | Jan 24, 2024

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद शानदार और अलग वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। ये वेडिंग कार्ड ऐसा है जिसे शायद ही किसी ने आजतक देखा हो या सोचा हो। इस वेडिंग कार्ड को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे है क्योंकि ये आम वेडिंग कार्ड से काफी अलग है।

 

दरअसल ये वेडिंग कार्ड किसी आम कपल का नहीं है बल्कि ये एक फौजी और डॉक्टर की शादी का कार्ड है। इस कार्ड को देखकर ही ये पता चल जाता है कि दुल्हा और दुल्हन फौजी और डॉक्टर है। इस कार्ड को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके है। इस कार्ड को लोग जबरदस्त तरीके से पसंद कर रहे है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कार्ड को शानदार बताया है। यूजर्स इस कार्ड के क्रिएटर की भी तारीफ करते नहीं थक रहे है।

 

वेडिंग कार्ड हो रहा वायरल

बता दें कि इस कार्ड को हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इस कार्ड को शेयर किया है। इस कार्ड को देखकर लोग काफी पसंद कर रहे है। दरअसल इस कार्ड को एक शर्ट के लुक में बनाया गया है। इसमें एक बटन भी लगा है। शर्ट के लुक वाले इस कार्ड को दो भागों में बांटा गया है। इसमें आधी शर्ट में आर्मी ड्रेस और आधी शर्ट में डॉक्टर का कोट नजर आ रहा है। आर्मी की यूनिफॉर्म की तरफ फौजी का नाम लिखा है जो कि दुल्हा है और डॉक्टर की तरफ दुल्हन का नाम लिखा है। इस कार्ड का कॉन्सेप्ट काफी हटकर है और इसका लुक भी आम वेडिंग कार्ड से काफी अलग है। इस तरह का यूनिक कॉन्सेप्ट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। ये एक प्रोफेशन की थीम पर आधारित वेडिंग कार्ड है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

प्रमुख खबरें

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’

OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च, जानें बैटरी और कैमरा फीचर्स