Union Minister Smriti Irani ने सऊदी अरब में भारतीय स्वयंसेवकों, उमरा तीर्थयात्रियों से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2024

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के साथ सोमवार को सऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों को सेवा प्रदान करने वाले भारतीय स्वयंसेवकों से मुलाकात की और भारत के उमरा तीर्थयात्रियों के साथ भी बातचीत की।

ईरानी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने सोमवार को मदीना की यात्रा की, जो इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में एक है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, आज मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की, इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक में पैगंबर की मस्जिद अल मस्जिद अल नबवी, उहुद के पहाड़ और पहली इस्लामी मस्जिद कुबा की यात्रा शामिल है।”

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय स्वयंसेवकों से बातचीत की, जो हज 2023 समेत भारतीय हज यात्रियों को निस्वार्थ सेवा प्रदान करते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने भारत के उमरा तीर्थयात्रियों के साथ भी बातचीत की।

प्रमुख खबरें

Health Tips: गैस की वजह से गुब्बारे की तरह फूलता है पेट तो इस बीज का करें सेवन, पेट संबंधी हर समस्या में मिलेगी आराम

Ramayana: The Legend of Prince Rama आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने को हैं तैयार, जानें कब देख सकते हैं आप

सिडनी की Pitch पर ICC ने लगाया सबसे खराब पिच का ठप्पा, यहीं WTC Final की रेस से बाहर हुआ था भारत

दक्षिण कोरिया की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी को राष्ट्रपति Yoon को हिरासत में लेने के लिए नया वारंट मिला