By अंकित सिंह | Oct 17, 2020
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज एक हादसे में बाल-बाल बचे है। दरअसल, चुनावी अभियान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलीकॉप्टर एक तार से टकरा गया। इसके बाद हेलीकॉप्टर के चार ब्लेड टूट गए। इस दौरान रविशंकर प्रसाद के साथ उस हेलीकॉप्टर में बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे और संजय झा भी मौजूद थे।
फिलहाल खबर यही है कि इस घटना में किसी भी तरह का कोई भी नुकसान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्रियों को नहीं हुआ है। घटना आज शाम की है जब चुनावी अभियान के बाद रविशंकर प्रसाद पटना वापस लौटे थे। आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री है। वह भाजपा से पटना साहिब के सांसद भी है।