लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को सम्मान देते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2020

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चीनी सेना के साथ संघर्ष में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सम्मान देते हुए इस वर्ष अपना जन्मदिवस नहीं मनाएंगे। पासवान का जन्मदिन पांच जुलाई को है। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों में से अधिकतर सैनिक उनके गृह राज्य बिहार से थे। पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी और समर्थक प्रति वर्ष देशभर में उनका जन्मदिन मनाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: रामविलास पासवान की राज्यों से अपील, कहा- अनाज के वितरण के काम को जल्द से जल्द पूरा करें

उन्होंने कहा,‘‘मैंने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों को सम्मान देते हुए इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय किया है।’’ पासवान रविवार को 74 वर्ष के हो जाएंगे। लोजपा और पार्टी की शाखा दलित सेना प्रति वर्ष इस दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती हैं और पासवान दिल्ली में या बिहार में इन कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम