By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुये शहादत पाने वाले राइफलमैन तारा बहादुर रोका को आज यहां सैन्य कर्मियों के साथ केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि चिनार कोर के जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु और दूसरे सैन्य कर्मियों के साथ यहां बादामी बाग छावनी में गौरवान्वित राष्ट्र की तरफ से भामरे ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी एस पी वैद समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहीद जवान को श्रद्धासुमन अर्पित किये। सेना ने गुरुवार को नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुये तीन आतंकवादियों को मार गिराया था लेकिन इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।