चेन्नई। लोगों से संवाद करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांचीपुरम से एक उपनगरीय ट्रेन में 75 किलोमीटर का सफर किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद किया। वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री को चेन्नई में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था।
मंदिरों के शहर का दौरा करने के बाद मेघवाल और उनके समर्थक कांचीपुरम रेलवे स्टेशन पर उपनगरीय रेल यात्रा के टिकट के लिए कतार में लगे।