अयोध्या। अमृत महोत्सव के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की संगोष्ठी में शामिल होने अयोध्या पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा राम भक्तों पर गोलियां चलाने वाले अब राम मंदिर का चक्कर लगा रहे हैं।
अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा के कार्यालय पर सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने सदस्यता नंबर को लॉन्च करके मेरा परिवार भारतीय जनता परिवार है को लेकर सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश में लांच किया है और इसके माध्यम से करोड़ों ऐसे लोगों को जोड़ने की मुहिम में जो योगी जी और मोदी जी के कार्यों से प्रसन्न होकर जुड़ना चाहते हैं हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के माध्यम से देश को ताकत मिले। और जो प्रकाश से उत्तर प्रदेश में देश की अर्थव्यवस्था में लंबी छलांग लगाई है अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार के गुंडाराज पर लगाम लगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान चलाया गया उसे जनता ने भी सराहा है ।
वहीं सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह के कुनबे को अखिलेश यादव संभाल नहीं पाए कुनबा क्या बढ़ाएंगे सही कहा कि लोगों ने सपा सरकार में गुंडाराज दिखा है। हत्या डकैती यह सब रोजमर्रा के काम बात उत्तर प्रदेश के लिए बन गई थी और सब सपा बसपा के उस कालखंड से निकल कर जब जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया वोट दिया सरकार बनाई तो सबसे बड़ा प्रहार उन लोगों परिवार जो नामी-गिरामी हस्तियों से फिरौती के लिए अपराध और गुंडागर्दी के लिए हिंसा के लिए सबकी तूती बोलने का कार्य योगी सरकार ने बंद किया है। आज नाचे राष्ट्रीय खिलाफ जो मुहिम के लिए इसे जन-जन ने सराहा है। आज महिलाएं रात को भी घरों से निकल सकते हैं बेटियां अपनी स्कूटी पर बाजार जा सकती हैं आज डर भय अपराध से मुक्ति दिलाने का कार्य योगी जी ने किया है। और जनता चाहती है। भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, गुंडाराज मुक्त उत्तर प्रदेश बना रहे। तो सपा और बसपा मुक्त भी यूपी बना रहेगा।
वही कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों के ऊपर गोली चलाने में थोड़ा सा भी न सोचा हो वह क्या कहेंगे जो कभी मंदिर के पक्ष में ना दिखे थे आज उनकी भी मजबूरी बन गई है मंदिर की बात करनी की। उनके ही एक दूसरे साथी जो महागठबंधन के साथ ही थे वैसे तो पता नहीं कब जाते हैं मंदिर लेकिन चुनाव आते ही जनेऊ धारण करके मंदिरों के चक्कर काटना शुरु कर देते हैं यह कहीं ना कहीं दिखाता है उन लोगों को जो कभी तिरंगा झंडा उठाने में भी शर्म महसूस करते थे और आज भाजपा का विरोध करने के लिए भी उन्हें तिरंगा उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।