केंद्रीय बजट आम आदमी को निराश करने वाला और अमीरों का बजट है-कांग्रेस

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 01, 2022

शिमला   केंद्रीय बजट में आमजन और मध्यमवर्ग को निराशा ही हाथ लगी है।सरकार ने आयकर सीमा में कोई भी बढ़ौतरी नहीं की है जिसके चलते मध्यमवर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। यह प्रतिक्रिया हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया को दी।

 

उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कोविड संकटकाल को देखते हुए सरकार गरीब,मध्यमवर्ग सहित किसानों और छोटे व्यापारियों को विशेष छूट देकर राहत देगी लेकिन मोदी सरकार का यह बजट बड़े घरानों को तो फायदा पहुंचाता नज़र आ रहा है लेकिन आमजन की अनदेखी हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: कांगड़ा जिला में नो मास्क नो सर्विस नियम रहेगा जारी , तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसानों,छोटे व्यापारियों को खास रियायतें दी जानी चाहिए थीं।करोना संकटकाल को देखते हुए आयकर आदि में मध्यम वर्ग को विशेष छूट दिए जाने की आवश्यकता थी।लेकिन मोदी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह सरकार मात्र बड़े घरानों की सरकार है।दीपक शर्मा ने कहा कि इस बजट से सभी वर्गों को निराशा हुई है और यह बजट देश की आर्थिकी को नुकसान पहुंचाने वाला बजट साबित होगा।दीपक शर्मा ने केंद्र के इस बजट को अदूरदर्शी, जनविरोधी करार दिया।


प्रमुख खबरें

WhatsApp Update: मेटा अपने नए फीचर पर कम कर रहा है, जल्द ही व्हाट्सएप में आएगा Fact Check

Biden Trump Meeting के बीच क्यों वायरल हुआ मेलानिया का ये वीडिया, दुनिया में सबसे ज्यादा...

Kanguva Twitter Review | सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म को प्रशंसकों से प्यार मिला, नेटिजन ने इसे महाकाव्य ब्लॉकबस्टर घोषित किया

बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक एक रहेंगे... प्रयागराज में पिछले तीन दिन से क्यों जारी है UPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन