युनिसेफ भारत को कोविड टीकाकरण के लिये 16 करोड़ सीरिंज उपलब्ध करायेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2021

नयी दिल्ली।  युनिसेफ इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान में सहयोग करने के उद्देश्य से 16 करोड़ सीरिंज की खरीद के लिये एक करोड़ 50 लाख डालर के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। इससमझौते के तहत युनिसेफ इंडिया एक वैश्विक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पूरी दुनिया में निर्माताओं से पुन: उपयोग रोकथाम (आरयूपी) सीरिंज खरीदेगा।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से में तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत

गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये इस निविदा प्रक्रिया में केवल उन उत्पादकों को हिस्सा लेने के लिये कहा जायेगा जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक निविदा के परिणाम के आधार पर युनिसेफ पूरी दुनिया में पात्र बोलीदाताओं को ऑर्डर देगा। बयान में कहा गया है कि इन सीरिंजों के सितंबर 2021 से जनवरी 2022 में उपलब्ध हो जाने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

नोएडा एयरपोर्ट के किसानों को बड़ा तोहफा, मुआवजा दरें बढ़ीं

Bengaluru Metro Update: टीटागढ़ से पहली चालक रहित ट्रेन साल के अंत या 2025 की शुरुआत तक चलने की उम्मीद

Shruti Haasan का Adivi Sesh से हुआ मनमुटाव? फिल्म Dacoit में सह-कलाकार को ज्यादा स्क्रीन महत्व दिए जाने से नराज हुई एक्ट्रेस?

अनमोलप्रीत सिंह का कारनामा, 35 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, यूसुफ पठान का ये रिकॉर्ड तोड़ा