बच्चों के विकास में वैश्विक रोल मॉडल बन सकता है भारत: यूनीसेफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

नयी दिल्ली। यूनीसेफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत ने पिछले दशक में बच्चों के विकास के मामले में प्रभावी प्रगति की है लेकिन बच्चों का एक वर्ग ऐसा भी है जो असमानता या संसाधनों की कमी के चलते इससे अछूता रह जाता है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) में उप कार्यकारी निदेशक जस्टिन फोरसिथ ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि भारत इससे जुड़े मुद्दों पर वास्तव में ध्यान दे सकता है और बाकी दुनिया के लिए विकास का मॉडल बन सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बच्चों के विकास के संबंध में कई मुद्दों पर हुई भारत की प्रगति से प्रभावित हैं। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के मामले में 67 प्रतिशत की कमी आई है।’’ यूनीसेफ इंडिया की एक अधिकारी ने कहा कि फोरसिथ ने जिन आंकड़ों का हवाला दिया है वे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) से लिये गये हैं।

प्रमुख खबरें

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’

OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च, जानें बैटरी और कैमरा फीचर्स