यूनेस्को ने पश्चिम बंगाल को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया: Mamata

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूनेस्को ने राज्य को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है, और इस बात पर बल दिया कि इस क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया है। ममता ने विधानसभा में कहा कि राज्य ने धार्मिक, धरोहर और चाय बागान के पर्यटन में ‘‘उल्लेखनीय प्रगति’’ की है। उन्होंने कहा, ‘‘यूनेस्को ने बंगाल को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है। हमने धरोहर स्थलों को विकसित करने के लिए कई बड़ी पहल की हैं।


हम दक्षिणेश्वर मंदिर और कालीघाट मंदिर जैसे कुछ प्रतिष्ठित उपासना स्थलों को विकसित करके धार्मिक पर्यटन पर भी जोर दे रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दीघा में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किए हैं।’’ ममता ने कहा कि गंगा सागर द्वीप में मुरीगंगा नदी पर एक पुल के निर्माण के लिए निविदा जारी की गई है और वहां आयोजित होने वाला वार्षिक गंगासागर मेला देश के शीर्ष तीर्थ स्थलों में से एक होगा।

प्रमुख खबरें

उच्च शिक्षण संस्थानों में वार्षिक परीक्षा प्रणाली के बजाय सेमेस्टर पद्धति अपनाई जाए : UGC Chairman

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष न्यायालय में जलवायु परिवर्तन से संबंधित महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई शुरू

नेपाल सरकार ने चीन से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता स्वीकार की

ग्वार फली खाने के फायदे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, स्किन डिटॉक्स से लेकर हार्ट हेल्दी रहता है