By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2017
नयी दिल्ली। यूनेस्को की महानिदेशक ऑद्रे आजूले ने कहा कि दुनिया ‘विशिष्ट राजनीति’ और विभाजन के विमर्श का बढ़ना देख रही है तथा विविधता को ‘कमजोरी के स्रोत’ के तौर पर खारिज किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के मौके पर यूनेस्को प्रमुख ने कहा कि ‘ज्ञान की विशुद्ध संस्कृतियों के मिथक को महिमामंडित किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘‘हम देखते हैं कि लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है। हम देख रहे हैं कि साथ रहने के तानेबाने को कमजोर करने के लिए बर्बर आतंकी हमले हो रहे हैं।’’ ऑद्रे ने कहा, ‘‘आज हम देखते हैं कि विशिष्ट राजनीति और विभाजन का विमर्श बढ़ा है। हम देखते हैं कि विविधता को कमजोर के स्रोत के तौर पर खारिज किया जा रहा है।’’