Union Budget 2022 With Prabhasakshi: 60 लाख नौकरियों, 400 वंदे भारत ट्रेन के साथ 80 लाख घरों की सौगात, समझिए बजट की बड़ी बातें

By एकता | Feb 01, 2022

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को देश का बजट पेश किया। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। आज के बजट की बड़ी बातें क्या है इसको हम आपको बताने जा रहे हैं।


BUDGET LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट किया पेश, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि हम कोरोना लहर से गुजर रहे हैं। साल 2014 से सरकार का ध्यान गरीबों और वंचित तबकों पर है; सरकार मध्यम वर्ग को आवश्यक परिवेश उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में बिजली, घर इत्यादि पर जोर दिया है। बजट भाषण से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले, वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।


PM गति शक्ति का मास्टर प्लान, विकास को मिलेगी नई उड़ान, योजना के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी यहां जानें

1 फरवरी की तारीख यानी देश का आम बजट आज संसद में पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान के उल्लेख के साथ किया। इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आज अगले 25 वर्षों के लिए भारत की नींव रखी जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति योजना से लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि क्या है पीएम गति शक्ति योजना और इससे देश को क्या मिलेगा।


कैसा होगा भारत का e-passport? लगी होगी इलेक्ट्रॉनिक चिप जिसमें होगी सभी जानकारियां

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया। बजट में ई पासपोर्ट जारी करने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री के अनुसार साल 2022-23 में ई पासपोर्ट जारी करने का काम शुरू हो जाएगा। इसे बायोमेट्रिक पासपोर्ट या ई पासपोर्ट के नाम से भी जाना जाएगा। ऐसा करने के साथ ही भारत ई पासपोर्ट जारी करने वाले गिने-चुने देशों की सूची में सुमार हो जाएगा। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि आखिर ई पासपोर्ट है क्या? इसके क्या फायदें होंगे।


5जी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, कब आएगी 5G मोबाइल सर्विस? वित्त मंत्री ने दी अहम जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 5जी की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी। तमाम गांवों, लोगों तक इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी वित्त वर्ष से 5जी सर्विस आरंभ हो जाएगी। 2022 में 5जी के स्पेक्ट्रम नीलाम होने से इसकी सर्विस को वित्त वर्ष 2022-23 में जारी किया जाएगा। ये 5जी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए काफी बड़ी खबर है। 2025 तक गांवों में भी ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।


Health Budget 2022: मेंटल हेल्थ को लेकर सरकार गंभीर, जानें स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस बजट से क्या मिला?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022-23 का बजट पेश किया। इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर कई अहम घोषणाएं की गई। सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष जोर देने की बात कही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए एक राष्ट्रीय टेली-मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। आईआईटी बैंगलोर कार्यक्रम के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक खुला मंच तैयार किया जाएगा।


टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, रिटर्न अपडेट करने का मिला अधिकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया। ऐसे में इस बार के बजट में वेतनधारियों को काफी निराशा हुई है क्योंकि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, टैक्स रिटर्न में अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे बाद में सुधारा जा सकता है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर करदाता से सलाना आय की घोषणा करने में कोई गलती हो जाती है तो वह इसे 2 साल में सुधार सकता है।


Budget 2022 । बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? इन चीजों पर मिली राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आज संसद में देश का बजट पेश किया। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। हालंकि आम आदमी को इस बजट से क्या हासिल हुआ, इस पर भी लगातार चर्चा की जा रही है। सरकार की ओर से कुछ चीजों को सस्ता किया गया है तो वहीं कुछ चीजे महंगी भी हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि सरकार की ओर से किन चीजों को सत्ता किया गया है जबकि कुछ चीजों की कीमतें बढ़ाई गई हैं।


RBI इस साल जारी करेगा Digital Rupee, आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, बेहतर मुद्रा प्रबंधन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक वर्ष 2022-23 में डिजिटल रुपया (डिजिटल करेंसी) जारी करेगा। इस घोषणा के बाद अब आरबीआई की डिजिटल मुद्रा का इंतजार खत्म होने वाला है और केंद्रीय बैंक 2022 में ही अपने डिजिटल मुद्रा लेकर आएगी। सीतारमण के अनुसार, यह अधिक कुशल और सस्ती मुद्रा प्रबंधन प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करेगा। केंद्र सरकार का यह कदम ऐसे समय में आया है जब केंद्र क्रिप्टोकरेंसी के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक मजबूत नीति पर विचार कर रहा है।


Budget 2022-23 । किसानों से लेकर युवाओं तक... आसान शब्दों में समझिए बजट की बड़ी बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों, एमएसाएमई के लिए नये उत्पाद विकसित करेगा। उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों के कारण रोजगार एवं उद्यम अवसरों में वृद्धि हो रही है। सीतारमण ने 400 नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू किए जाने का प्रस्ताव किया और कहा कि अगले वित्त वर्ष में चार बहु-मॉडल पार्क के लिए अनुबंध दिए जाएंगे।


PM मोदी के आदेश पर नहीं बढ़ाया टैक्स, क्रिप्टो करेंसी के हर लेन-देन पर हमारी नजर: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने टैक्स नहीं बढ़ाया। एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की। पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना। इस बार भी वही निर्देश थे।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा