उत्तर प्रदेश में पहिये का एक्सल टूटने से अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलटी, दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2022

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर-पचपेड़वा राष्ट्रीय मार्ग पर टेंट हाउस के सामान से सदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पचपेड़वा थाना प्रभारी (एसएचओ) अवधेश राज सिंह ने बताया कि शनिवार को तीन युवक जब टेंट हाउस का सामान लेकर पचपेड़वा बाजार के पास से गुजर रहे थे, तभी रामनगर कर्बला के पास उनकी ट्रैकटर ट्रॉली के अगले पहिये का एक्सल टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा पलटा।

इसे भी पढ़ें: गोवा में मनोरोगी ने कार पर हथौड़े से किया हमला, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

सिंह के मुताबिक, हादसे में मोइनुद्दीन (30) और भगवानदीन उर्फ नट्टू (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शमशेर अली (33) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। एसएचओ ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा